Google Pixel 8a Review in Hindi:- कई तगड़े फीचर्स के साथ गूगल ने किया गूगल पिक्सल 8a लॉन्च इंडिया में

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Join Instagram Group Join Now

Google Pixel 8a Review: कंपनी ने Google Pixel 8a को मार्केट में बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च किया है यूजर्स को मिलेगा कइ बेहतरीन फीचर्स।

Google Pixel 8a: गुगल ने आखिरकार अपने Google Pixel 7a के बाद Google Pixel 8a को लॉन्च कर दिया। इस फोन में यूजर्स को कई तगडे फीचर्स मिलने वाले हैं। इसके साथ ही इसमे कइ कमिया भी है। दरअस्ल यह स्मार्टफोन Tensor G3 चिपसेंट के साथ भारत में लॉन्च हुआ है।गूगल के इस फोन में 6.1 इंच Super Actua डिस्प्ले दिया गया है।वहीं कैमरा को देखे तो 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। तो अगर आप इस फोन को खरीदने का मन बना रहे है तो उससे पहले आप इसका रिव्यू जरूर पढ़ें। जिससे की आप‌को Google pixel 8a के कई बेहतरीन फिचर्स और इसके कमियां के बारे में जानेंगे। तो ऐसे में चलिए जानते है Google pixel 8a के बेहतरीन फीचर्स, रिव्यु और कीमत के बारे में जानेंगे।

Google Pixel 8a Build Quality & Design

इसके Build Quality और डिजाइन के बारे में बात करें तो यह साइज में नॉर्मल फोन से थोड़ा छोटा है इसे आसान से छोटा या नॉर्मल हाथ से पकड़ा जा सकता है देखने में बिलकुल Google pixel 7a के जैसा है अगर इसे pixel 7a से Compare करें तो Google pixel 7a के किनारे कुछ ज्यादा Square हैं वहीं Google pixel 8a को देखे तो इसके किनारे से ज्यादा Rounded हैं अगर हम इसकी protection की बात करें तो आगे यह गोरिल्ला ग्लास 3 के साथ आता है पीछे की तरफ कम्पोजिट फाइबर लगा है इसके पीछे कोई ग्लास साथ नहीं आता है इसका वजन लगभग 188.3 ग्राम है जिसके कारण आपके हाथ में यह भारी नहीं लगेगा

Read More: POCO F6 5G Full Review In Hindi: देखे कैसे है परफॉरमेंस में Google Pixel 8a से भी बेहतर

Google Pixel 8a Ports & Buttons

VOLUME ROCKER 20240516 073332 0000
Join Our WhatsApp Group Join Our WhatsApp Group

पोर्ट्स और बटन्स को देखकर फोन में आपको नीचे के तरफ मिलती है, दो स्पीकर ग्रिल और चार्जिंग के लिए एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, लेफ्ट साइड में देखें तो सिम कार्ड स्लॉट और ऊपर की तरफ नॉइस कैंसलेशन माइक्रोफोन दिया गया है, राइट साइड में पावर ऑन और ऑफ करने के लिए बटन दिया है और इसके नीचे वॉल्यूम रॉकर मिलता हैं और फोन का फ्रेम मेटल बॉडी में आता है।

Google Pixel 8a Display

IMG 20240516 194446

और डिस्प्ले को देखें तो बेज़ेल्स कर्व्ड हैं और डिस्प्ले 6.1 इंच का है रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज के साथ 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और एमोलेड डिस्प्ले के साथ यह फोन आता है जिसकी वीडियो क्वालिटी नेक्स्ट लेवल पर देखने को मिलती है।‍

Google Pixel 8a Operating System & UI

OS 20240516 202125 0000

इसका सॉफ्टवेयर 7 साल के सिक्यूरिटी अपडेट के साथ आता है, क्लीन यूजर इंटरफेस मिलता है और इसमें AI फीचर्स भी ऐड हो गए हैं, जैसे सर्च करने के लिए सर्कल बनाएं और इससे संबंधित जितने फीचर्स आएंगे आपको इस फोन में देखने को मिलेगा।

Google Pixel 8a Specifications

CHIPSET 20240516 221007 0000

इसके स्पेसिफिकेशन को देखे यह टेंसर G3(4nm) चिपसेट के साथ आता है गूगल ने कुल दो वैरायटी के फोन लॉन्च किये है पहला 8 जीबी रैम और 128 जीबी रॉम स्टोरेज और दूसरा 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है अगर अन्नूतू स्कोर के बारे में बात करे तो 1 मिलियन से जयदा आता है और 1.5 मिलियन से कम स्कोर है

Google Pixel 8a Performance

20240516 222744 0000

और परफॉरमेंस में Cpu थ्रॉटल टेस्ट रन करने पर 70 प्रतिशत रिजल्ट आते है ज्यादा अच्छा और न ही ज्यादा खराब आते है। अगर मैं दोस्तो इसके परफॉरमेंस के बारे में बात करूं तो AnnTuTu स्कोर देखकर 1 मिलियन स्कोर हमें 20k- 30 हजार वाले फोन में मिल जाते हैं, ये परफॉरमेंस में दूसरे फोन के मुताबिक कम है इसके करण जो आगे के 4-5 साल में जितने अपडेट आएंगे ये मैनेज नहीं कर पाएगा इसपे आप गेमिंग कर सकते हैं लेकिन इसकी स्क्रीन छोटी होने के कारण गेमिंग में आपके लिए सुविधाजनक नहीं होगा यूएसबी टाइप 3.2 आता है इसके करण इसके डाटा ट्रांसफर के लिए अच्छा है।

Google Pixel 8a Battery

20240517 065700 0000

बैटरी आपको 4492mAH की मिलती है और 18w की चार्जिंग के साथ आता है इसमें 7.5w की वायरलेस चार्जिंग के साथ भी आता है।

Google Pixel 8a Multimedia

IMG 20240517 073622

इसमे मल्टीमीडिया को देखे तो ऑडियो क्वालिटी अच्छी है डिस्प्ले थोड़ा छोटा है पर ठीक है आप इसमें HD+ कंटेंट देख पाओगे और कनेक्टिविटी के लिए आपको मिलता है 18 5G बैंड के साथ और चीज मिलती है 4G Votle, wifi 6, Bluetooth 5.3 और NFC का सपोर्ट आता है इसलिए बारिश में फोन खराब नहीं होगा क्योंकि इस फोन में IP67 के सर्टिफिकेशन के साथ आता है सिंगल सिम ट्रे आता है और इसमें दूसरा ई-सिम आता है

Google Pixel 8a Camera

Back Camera 20240517 084611 0000

जैसा कि आपको पता होगा पिक्सल फोन्स में अपने कैमरे के कारण जाने जाते हैं पिच की तरफ से आपको डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है मुख्य कैमरा 64 मेगापिक्सल और अल्ट्रावाइड कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और आगे सेल्फी पंच होल कैमरा 13 मेगापिक्सल का आता है लेकिन अच्छी बात है वीडियो ग्राफी के लिए आप 4k @60fps वीडियो सभी जगह निकल पाएंगे अल्ट्रावाइड से 4k 30 एफपीएस वीडियो आते हैं और फ्रंट कैमरे से सेल्फी भी 4k @30fps पर निकल पाएंगे

Google Pixel 8a AI Features

2 20240517 205023 0001

वैसे AI के फीचर्स आ गए हैं और फ्यूचर में आते ही रहेंगे इस फोन में आपको ऑडियो मैजिक इरेज़र आता है और बेस्ट टेक के फीचर्स आ चुका है एक बार बेस्ट फोटो या वीडियो लेके आएंगे और सर्च करने के लिए cirle to search भी आता है दोस्तो हमने अपने शुरुआती इंप्रेशन से दिखाया इसका कैमरा क्वालिटी नेक्स्ट लेवल पर है हमने कई फोटो क्लिक करने के लिए फोकसिंग और सटर स्पीड भी बहुत अच्छी है जिसकी फोटो की क्वालिटी HD+ आती है तो कैमरा जो है इसमें एक स्ट्रॉन्ग पॉइंट है जिसके कारण आप खरीदना चाहते है तो ये आपके लिए स्मार्टफोन बेस्ट होगा। ऐसे ही बेस्ट स्मार्टफोन के रिव्यू पढ़ने के लिए और अगर आपको इस आर्टिकल से थोड़ी भी अच्छी जानकारी मिले तो हमारे टेलीग्राम चैनल से जरूर जुड़ें इश लिंक से। और कमेंट में जरूर बताएं आर्टिकल कैसा था।

Google Pixel 8a Lastest Price

• 8GB RAM + 128GB Storage = ₹52,999

• 8GB RAM + 256GB Storage = ₹59,999

पिक्सल 8ए के 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 52,999 रुपये में लॉन्च किया गया है तथा 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट का रेट 59,999 रुपये है। यह मोबाइल फोन देश में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है जो 14 मई तक चलेगा। यह मोबाइल Aloe, Bay, Obsidian और Porcelain चार कलर में खरीदा जा सकेगा।

फोन को पहले बुक करने वाले यूजर्स को सिर्फ 999 रुपये में Pixel Buds A-Series भी मिलेंगे। वहीं बैंक ऑफर की बात करें तो कंपनी SBI Bank Credit Card पर 4,000 रुपये का डिस्काउंट तथा 12 महीने की no-cost EMI भी दे रही है।