TTML Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 जबरदस्त रिटर्न

Spread the love

4.5/5 - (2 votes)

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे TTML Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 तक टाटा ग्रुप की टेलिकॉम सर्विसेज बिज़नस से जुड़ा हुआ इस कंपनी का पदर्शन आनेवाले सालों में किस दिशा में जाने की क्षमता रखता है आज हम जानने की कोशिश करेंगे। पिछले कुछ समय में जिस तरह से शेयर प्राइस में ग्रोथ देखने को मिली है इसकी वजह से ज्यादातर रिटेल निवेशक तेजी से अपना इन्वेस्टमेंट इस कंपनी में बढ़ाते हुवे देखने को मिला हैं।


आज हम TTML के बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करने के साथ साथ कंपनी के बिज़नस की भविस्य के अबसरों पर भी नजर डालेंगे जिससे हमें थोड़ा बहुत अंदाजा मिलेगा आनेवाले सालों में TTML Share Price Target कितने रूपया तक दिखाने की क्षमता रखता है। आइए बिस्तार से एनालिसिस करते है:-

TTML Share Price Target 2023

TTML एक टाटा ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी है, जो टेलिकॉम इंडस्ट्री में B2B और B2C दोनों सेगमेंट पर ही कंपनी अपना सर्विसेज प्रदान करती हैं। हालाकि देखा जाए तो TTML ने अपने B2C सेगमेंट की मार्किट में उतना खास पकड़ देखने को नहीं मिलते, लेकिन B2B सेगमेंट में देखा जाए तो कंपनी ने काफी अच्छी मार्किट में अपना पकड़ बनाने में कामियाब हुआ है, जिसमे कंपनी छोटे और मध्यम उद्यम में टेलिकॉम सेक्टर से जुड़ी सभी सर्विसेज ऑफर करती हैं।

मैनेजमेंट का पूरा फोकस अभी टेलिकॉम इंडस्ट्री की B2B सेगमेंट पर सबसे ज्यादा दिखाई देती है, जहा पर आनेवाले दिनों में 5G सर्विसेज भी लांच करने की पूरी योजना बनाते हुवे नजर आ रहा है। अनुमान है की आनेवाले सालों में कंपनी B2B सेगमेंट में जैसे जैसे काम करती जाएंगे लगभग 63 मिलियन के आसपास छोटे और मध्यम उद्यम अपने साथ जुड़ने की मैनेजमेंट पूरी उम्मीद लगाते हुवे नजर आ रहा हैं।

आनेवाले सालों में कंपनी B22 सेगमेंट में मजबूत होने के साथ ही TTML Share Price Target 2023 तक देखे तो आपको बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 95 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। इस टारगेट के बाद आपको जल्दी ही दूसरा टारगेट 100 रुपए देखने को मिल सकता हैं।

Year TTML Share Price Target 2023
First Target 2023 Rs 95
Second Target 2023 Rs 100

Also read:- शेयर मार्केट क्या है और कैसे सीखें? | What is Share Market in Hindi?

पिछले कुछ सालों से देखा जाए तो TTML लगातर नए नए टेक्नोलॉजी के साथ अपने बिज़नस को तेजी से अपडेट करता हुआ नजर आ रहा है। B2B सेगमेंट में अपने बिज़नस को अपडेट रखने और इसको बढ़ाने के लिए कंपनी ने नए रूप में खुदको परिचय दिया है जिसका नाम TTBS (Tata Tele Business Services), जिसने हालही में स्मार्ट इन्टरनेट लांच करने की घोषणा की है जो Cloud पर आधारित सिक्यूरिटी के साथ साथ हाई स्पीड इन्टरनेट भी शामिल होंगे, जिसका जरुरत ज्यादातर उस उद्यम को होंगे जिसका बिज़नस डिजिटल प्लेटफार्म के साथ जुड़ा हुआ हैं।

TTML की स्मार्ट इन्टरनेट की मदद से डिजिटल कंपनीयाँ एक सुरक्षित इन्टरनेट कनेक्शन, अल्ट्रा फास्ट इंटरनेट स्पीड, साइबर अत्तेक्ट की खतरें को काफी हट तक कम करते हुवे नजर आएंगे, जिसमे कंपनी इन सभी सुबिधा छोटे और मध्यम उद्यम को बहुत ही कम लागत में देने की पूरी कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसके चलते आनेवाले समय में इस बिज़नस सेगमेंट में कंपनी को बहुत ही अच्छी ग्रोथ दिखाने की पूरी उम्मीद नजर आ रही हैं।

नए नए टेक्नोलॉजी के साथ खुदको जैसे जैसे अपडेट करते जाएंगे TTML Share Price Target 2024 तक आपको बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट आपको 120 रूपया दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 125 रुपए हित होने के लिए जरुर रुक सकते हो।

TTML Share Price Target 2024 Table

Year TTML Share Price Target 2024
First Target 2024 Rs 120
Second Target 2024 Rs 125

Also read:- ट्रेडिंग क्या है और यह कितने प्रकार की होती है?|ट्रेडिंग क्या है, नए लोग ट्रेडिंग कैसे सीखें?|Trading Meaning in Hindi

TTML Share Price Target 2025

TTML अपने इंडस्ट्री में दबदवा कायम रखने और अपने सर्विसेज को बेहतर बनाने के लिए कंपनी लगातर एक के बाद एक नए कंपनीयों के साथ पार्टनरशिप के तहत काम करता हुआ दिखाई दे रहा हैं। हालही में देखा जाए तो TTML ने देश में विडियो कम्युनिकेशन को बेहतर बनाने के लिए Zoom कंपनी के साथ भी पार्टनरशिप के तहत काम करते हुवे नजर आ रहा है, जिसकी वजह से आनेवाले समय में इस सेगमेंट में भी कंपनी आपको बेहतर पदर्शन दिखाते हुवे जरुर आपको नजर आ सकता हैं।

धीरे धीरे TTML अलग अलग बिज़नस सेगमेंट में भी अपना पकड़ मजबूत बनाने के लिए मैनेजमेंट पूरी रणनीति के तहत लगातार दुसरे अलग अलग कंपनीयों के साथ भी पार्टनरशिप के तहत काम करने की पूरी योजना बनाते हुवे दिखाई दे रही है। जैसे जैसे TTML दूसरी कंपनीयों के साथ पार्टनरशिप बढ़ाते जाएंगे धीरे धीरे कंपनी के बिज़नस में भी आपको उसी अनुसार आपको बढ़त होते नजर आनेवाला हैं।

अलग अलग कंपनीयों के साथ कंपनी का पार्टनरशिप बढ़ने के साथ ही TTML Share Price Target 2025 तक देखे तो बिज़नस में बहुत ही बेहतरीन ग्रोथ दिखाने के साथ ही पहला टारगेट आपको 150 रूपया के आसपास जाता हुआ नजर आ सकता हैं। और फिर आप दूसरा टारगेट 160 रुपए के लिए होल्ड करने की जरुर सोच सकते हैं।

TTML Share Price Target 2025 Table

Year TTML Share Price Target 2025
First Target 2025 Rs 150
Second Target 2025 Rs 160

Also read:- शेयर बाजार में वॉल्यूम क्या होता है? | शेयर के प्राइस पर वॉल्यूम का क्या प्रभाव पड़ता है?

TTML Share Price Target 2026

पिछले कुछ सालों से देखा जाए तो टाटा ग्रुप अपने सभी कंपनीयों के ऊपर बहुत ही अच्छा फोकस दिखाते हुवे नजर आ रहा है, क्यंकि मैनेजमेंट अपने सभी कंपनीयों को इकोसिस्टम के तहत काम करने की योजना पर काम कर रहा है, जहा पर TTML बाकि टाटा ग्रुप की सभी कंपनीयों के साथ मिलके इकोसिस्टम के तहत काम करेगी जिससे टाटा ग्रुप की सभी कंपनीयों की बिज़नस को इसका जरुर फ़ायदा मिलेगा।

TTML अभी जिस अलग अलग टेलिकॉम सर्विसेज बिज़नस में काम कर रही है आनेवाले समय में टाटा ग्रुप की बाकि कंपनीयों भी बहुत ही आसानी से इसका इस्तेमाल करेगी इससे टाटा ग्रुप की बाकि कंपनीयों को फ़ायदा मिलने के साथ TTML को भी इसका बहुत ही अच्छा फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं। मैनेजमेंट जिस रणनीति के तहत अभी इकोसिस्टम के तहत काम करने की योजना बनाते हुवे दिखाई दे रहा है इसका फ़ायदा TTML को लम्बे समय तक जरुर मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।

टाटा ग्रुप की सभी कंपनीयों के साथ इकोसिस्टम बनने के साथ ही TTML Share Price Target 2026 तक देखा जाए तो बेहतरीन ग्रोथ दिखाते हुवे पहला टारगेट आपको 190 रूपया देखने को मिल सकता हैं। ये टारगेट हित होने के बाद आपको जल्दी ही दूसरा टारगेट 200 रुपए देखने की पूरी उम्मीद हैं।

TTML Share Price Target 2026 Table

Year TTML Share Price Target 2026
First Target 2026 Rs 190
Second Target 2026 Rs 200
TTML Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Also read:- स्टॉक मार्केट ट्रेंड – अपट्रेंड, डाउनट्रेंड, साइड ट्रेंड | शेयर की कीमतों के ट्रेंड को कैसे समझें? – how-to-understand-the-trend-of-stock-price

TTML Share Price Target 2030

लम्बे समय को ध्यान में रखते हुवे TTML लगातर नए नए अपडेट टेक्नोलॉजी के साथ अभी काम कर रहा है जो आनेवाले समय में सबसे ज्यादा डिमांड में रहनेवाली हैं। आनेवाले कुछ सालों में देखा जाए तो धीरे धीरे ज्यादातर कंपनीयाँ आपको डिजिटल होते जाएंगे, इसी को ध्यान में रखते हुवे TTML ने छोटे और मध्यम उद्यम को टेक्नोलॉजी के साथ जुड़ने में आसान बनाने के लिए लगातर अपने सर्विसेज को बेहतर बनाते जा रहा हैं।

धीरे धीरे जैसे जैसे आनेवाले दिनों में ज्यादा से ज्यादा छोटे और मध्यम उद्यम टेक्नोलॉजी के साथ अपने बिज़नस को अपडेट करते जाएंगे, TTML इस इंडस्ट्री में जिस नए नए टेक्नोलॉजी के साथ खुदको अपडेट करके अपने कस्टमर को बेहतर सर्विसेज ऑफर करते हुवे नजर आ रहा है इसके चलते लगातर बढ़ती ग्रोथ का फ़ायदा कंपनी को जरुर मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।

लम्बे समय में कंपनी के बिज़नस की अबसरों को देखते हुवे TTML Share Price Target 2030 तक देखे तो शेयरहोल्डर को बहुत ही बेहतरीन रिटर्न रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही शेयर प्राइस आपको 600 रूपया के आसपास जाने की पूरी संभावना नजर आती हैं।

TTML Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 Table

Year TTML Share Price Target
First Target 2023 Rs 95
Second Target 2023 Rs 100
First Target 2024 Rs 120
Second Target 2024 Rs 125
First Target 2025 Rs 150
Second Target 2025 Rs 160
First Target 2026 Rs 190
Second Target 2026 Rs 200
Target 2030 Rs 600

TTML Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 Table

Also read:- शेयर मार्केट में क्या होता है Bull और Bear Market, ट्रेंड में बुक कर सकते हैं प्रॉफिट

Future of TTML Share

भविस्य के नजर से TTML के बिज़नस में देखा जाए तो ग्रोथ की काफी बड़ी अबसर नजर आ रही है, कंपनी जिस तरह से लगातर टेलिकॉम सर्विसेज बिज़नस में एक के बाद एक नए बेहतर सर्विसेज अपने कस्टमर के लिए ऑफर करती हुई नजर आ रही है इसकी वजह से आनेवाले समय में कंपनी के बिज़नस में एक बड़ी ग्रोथ की पूरी उम्मीद नजर आ रही हैं।

साथ साथ भविस्य में टाटा ग्रुप की इकोसिस्टम TTML के बिज़नस की ग्रोथ में एक अहम भूमिका अदा करते हुवे नजर आ सकता है, आनेवाले समय में जैसे जैसे TTML टाटा ग्रुप की बाकि कंपनीयों के प्रोजेक्ट का काम करते नजर आएंगे इससे कंपनी के बिज़नस में एक बहुत ही बड़ा उछाल आपको जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।

Also read:- Stock Market : 10 ऐसे टर्म्स जिन्हें हर नए निवेशक को समझ लेना चाहिए 2023 मे| Share Market Terminology in Hindi: 10 शेयर मार्केट शब्दावली

Risk of TTML Share

TTML के बिज़नस में सबसे बड़ी रिस्क की बात करे तो कंपनी के ऊपर काफी बड़ी मात्रा में कर्ज का बोझ देखने को मिलता है और लगातर हर साल कर्ज में बबर्होतोरी होता दिखाई दे रहा है, अगर मैनेजमेंट आनेवाले सालों में अपने ऊपर लगे कर्ज की बोझ को कम करता हुआ नजर नहीं आए तो इससे बिज़नस में बड़ी गिरावट संभावना जरुर नजर आती हैं।

दूसरी रिस्क की बात करे तो TTML टेलिकॉम सर्विसेज बिज़नस से जुड़ा हुआ होने के चलते इसमें देखे तो सरकार की बहुत सारे रूल्स और रेगुलेशन के साथ साथ समय समय पर कंपनी को अपने बिज़नस को अपडेट रखने के लिए काफी बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट करते रहना पड़ता है, अगर कंपनी आनेवाले समय में अपने बिज़नस को टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट रखने में कामियाब होता नजर नहीं आए तो इससे बिज़नस में धीरे धीरे जरुर गिरावट देखने को मिल सकता हैं।

मेरी राय:-

इसमें कोई भी शक नहीं है की TTML अभी जिस बिज़नस सेगमेंट में काम कर रही इसमें ग्रोथ की काफी बड़ी अबसर दिखाई देती है, लेकिन अभी देखा जाए तो कंपनी का बिज़नस नाजुक स्थिति पर खड़ा हुआ है मैनेजमेंट की कोई भी गलत फैसला कंपनी को दुवा भी सकता हैं।

मेरी राय में अगर आप इस स्टॉक में निवेश करने की सोच रहे हो तो आपको थोड़ा इन्तेजार करना चाहिए, जब कंपनी धीरे धीरे अपने बिज़नस की पदर्शन में सुधार होते नजर आए तब आप इस स्टॉक में निवेश करने के लिए सोचना चाहिए। ध्यान रहे कोई भी किसी भी प्राइस पर इन्वेस्टमेंट से जुड़ी फैसले लेने से पहले एकबार खुद कंपनी के बिज़नस के बारे में पूरी डिटेल्स एनालिसिस याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सुझाव लेना बिल्कुल भी ना भूले।

Questions related to TTML Share F.A.Q.

– भविस्य के नजर से TTML Share कैसा रहेगा?

TTML भविस्य को ध्यान में रखते हुवे लगातर अपने कस्टमर के लिए नए नए सर्विसेज ऑफर करने के साथ साथ दूसरी कंपनीयों के साथ मिलके भी कंपनी अपने बिज़नस को बेहतर बनाने की पूरी कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है जिससे भविस्य में TTML के बिज़नस में बड़ी ग्रोथ की पूरी उम्मीद नजर आ रही हैं।

– क्या अभी TTML Share में निवेश करना सही रहेगा?

अभी TTML के बिज़नस को देखा जाए तो बहुत ही नाजुक स्थिति पर खड़ा हुआ है, लगातर कंपनी नुकशान में ही अपना कारोबार कर रही है जबतक कंपनी के बिज़नस की पदर्शन सुधारता हुआ नजर नहीं आए तबतक इन्वेस्टमेंट की नजरिया से इस स्टॉक से दूर रहने में ही भलाई नजर आती हैं।

– क्या TTMLएक कर्ज मुक्त कंपनी हैं?

नहीं, TTML के ऊपर देखा जाए तो एक बड़ी मात्रा में कर्ज का बोझ देखने को मिलता है।

– TTML का सम्पूर्ण नाम क्या हैं?

Tata Teleservices (Maharashtra) Limited TTML का सम्पूर्ण नाम हैं।

उम्मीद करता हु TTML Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको बहुत ही अच्छी तरह से अंदाजा मिल गया होगा कंपनी की ग्रोथ आनेवाले सालों में किस दिशा में जाने की क्षमता रखता हैं। अगर आपके मन में अभी भी इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी सवाल याँ फिर हमारे लिए कोई भी सुझाव है तो कमेंट में बताना बिल्कुल भी ना भूले। शेयर मार्किट से जुड़ी इस तरह की स्टॉक के बारे में बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी एकबार जरुर पढ़ सकते हैं।

Also read:-

  • Declaration:- Any target mentioned on this website is taken by our personal analysis, and we are not SEBI registered advisors, our objective is only to provide detailed information related to company’s business to the public. Do not forget to consult your financial advisor before taking any investment related decision.

 

 

Spread the love

2 thoughts on “TTML Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 जबरदस्त रिटर्न”

Leave a Comment