Good Friday 2023 Wishes: इस खास अवसर पर इन मैसेजेस, कोट्स और वॉट्सऐप स्टेटस के जरिए करें अपने प्रियजनों को विश
Good Friday 2023 कल यानी 7 अप्रैल को दुनियाभर में गुड फ्राइडे मनाया जाएगा। गुड फ्राइडे ईसाई समुदाय के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन होता है। गुड फ्राइडे को ईसा मसीह के बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाता है। क्योंकि इस दिन उन्हें सूली पर चढ़ाया गया था।
नई दिल्ली, Good Friday 2023: गुड फ्राइडे ईसाई समुदाय के प्रमुख त्योहारों में से एक है। जिसे गुड फ्राइडे के अलावा ‘होली फ्राइडे’ और ‘ग्रेट फ्राइडे’ के नाम से भी जाना जाता है। यह पर्व ईस्टर संडे के पहले वाले शुक्रवार को मनाया जाता है। क्योंकि इसी दिन ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था। गुड फ्राइडे के दिन लोग ईसा मसीह के बलिदान को याद करते हैं। चर्च जाकर प्रार्थना करते हैं। अपनी मौत के तीन दिन बाद ही ईसा मसीह पुन: जीवित हो गए थे तो ठीक 3 दिन बाद ईस्टर संडे मनाया जाता है।
गुड फ्राइडे के दिन चर्च में खास प्रेयर का आयोजन किया जाता है। ईसा मसीह द्वारा लोगों को दिए गए उपदेशों को पढ़ा जाता है। लोग इस दिन ईसा मसीह के अंतिम पलों और कुर्बानी को याद करते हैं। इसके साथ ही लोग गुड फ्राइडे पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को मैसेज भी भेजते हैं। तो आप भी इस मौके पर इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप स्टेटस, फोटो एसएमएस और वॉलपेपर्स से अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को कर सकते हैं विश।
हेप्पी गुड फ्राइडे:–
1.प्रभु यीशु से प्रार्थना है कि,
उनका आशीर्वाद, प्यार, कृपा,
सदा आपके ऊपर बनी रहे,
आप यूं ही मुस्कुराते रहें।
गुड फ्राइडे
2. जरा सा मुस्कुरा देना गुड फ्राइडे का दिन है
शिकवे दिल से भुला देना, गुड फ्राइडे का दिन है
नेकी से नेकी की दुआ करना खुदा से हर वक़्त…
दुआ देना, दुआ लेना गुड फ्राइडे का दिन है!
3. अगर सुख है तो परेशानियां भी बहुत हैं,
जिंदगी में लाभ है तो हानियां भी बहुत हैं,
क्या हुआ जो प्रभु ने थोड़े गम दे दिए,
उसकी हम पर मेहरबानियां भी बहुत हैं.
गुड फ्राइडे
4. जीवन में ज्यादा रिश्ते हो या न हो,
लेकिन जो भी रिश्ते है उनमें,
प्यार और एक दूसरे का साथ होना बहुत जरूरी है,
प्रभु यीशु मसीह की असीम कृपा आप पर बनी रहे।
May God Bless You
Happy Good Friday
5. जिस दिन से हमारा मन परमात्मा को याद करने,
और उनमें दिलचस्पी लेना शुरू कर देगा,
उस दिन से हमारे जीवन की सारी परेशानियां,
हम में दिलचस्पी लेना बंद कर देंगी।
गुड फ्राइडे
6. कैसे कह दूं कि मेरी,
हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब भी रोया,
मेरे प्रभु यीशु को खबर हो गई,
WISH YOU A VERY HAPPY GOOD FRIDAY.
7. चर्च को फूलों से सजाया है,
गमों को उसने मिटाया है,
भटक गए थे हम सच्चाई की राह से,
सही राह पर उन्होंने लाया है,
WISH YOU A VERY HAPPY GOOD FRIDAY
8. प्रभु यीशु के चरणों की धुल हैं हम,
प्रभु के लिए सारे फूल हैं हम,
इन्हीं फूलों को बचाने, बगीचे को सजाने के लिए,
हमारे पापों को प्रभु यीशु ने अपनाया है।
देखो आज गुड फ्राइडे का पवित्र दिन आया है।
गुड फ्राइडे
- ये भी पढ़ें :—
- गुड फ्राइडे की छुट्टी: क्या गुड फ्राइडे पर बंद होंगे बैंक? जन प्रेरित के परिजन राज्यों में लाइव
- गुड फ्राइडे 2023: कब है गुड फ्राइडे, जानिए तारीख, इतिहास और बहुत कुछ
- गुड फ्राइडे कैसे मनाया जाता है (कैसे मनाया जाता है गुड फ्राइडे?) ईसा मसीह कौन थे (यीशु मसीह कौन थे); देखा …
- गुड फ्राइडे 2023: गुड फ्राइडे 7 अप्रैल को, क्यों नहीं कहते ‘हैप्पी गुड फ्राइडे’ इसके पीछे का कारण जानें
- गुड फ्राइडे 2023: कल मनाया जाएगा गुड फ्राइडे, जानें इस दिन प्रभू येशू को क्यों चढ़ाया था सूली पर
- गुड फ्राइडे विश 2023: गुड फ्राइडे के दिन इन छोटे को भेजकर अपनों को विश करें
- गुड फ्राइडे के 10 तथ्य: गुड फ्राइडे के बारे में आप भी नहीं जानते होंगे ये बातें
- गुड फ्राइडे पर प्रभु जीसस के इन बड़े आकारों के साथ ढेर सारी शुभकामनाएँ, यहाँ देखें संदेश
- गुड फ्राइडे 2023 | भूलकर भी किसी को न बोलें ‘हैप्पी गुड फ्राइडे’, जानें वजह
- गुड फ्राइडे 2023: गुड फ्राइडे कब है? इस दिन को क्यों नहीं मनाया जाता है विश, यहां जानिए कारण