12 AI Tools You Must Try to Boost Productivity in 2023|8 क्रेज़ी एआई टूल्स जो आपको 2023 में ज़रूर आज़माने चाहिए|[8 Crazy AI Tools You Must Try In 2023]

Spread the love

5/5 - (1 vote)

दोस्तों आजे के ब्लॉग में हम बात कर रहे हैं कुछ ऐसे क्रेजी और माइंडब्लोइंग एआई टूल्स के बारे में जो आपको 2023 में इस्तेमाल करना चाहिए। तो आप इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें और आपका कौन सा टूल सबसे अच्छा लगा, मुझे कमेंट जरूर बताएं।


पको तो पता है की आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स जो है एक रेवोल्यूशन ला रहा हैं इन्फैक्ट अगले एक दो साल में AI ऐसी चीजे लेके आने वाला है जिसकी वजह से आपकी जिंदगी का हर एक पहलू जो है, वो अफेक्ट होने वाला है, पॉजिटिवली भी और नेगेटिवली भी लेकिन जैसे हमेशा हर एक नई चीज़ के साथ होता है एक दिन के सौ डेढ़ सौ दो सौ Ai software लॉन्च हो रहे हैं महीने के पांच आठ हज़ार Ai tools लॉन्च हो रहे नई वेबसाइट सारे नए टूल्स आ रहे हैं

हमारा काम यही होता है दोस्तों की ये सब जो चीज़े नयी नयी आती है वो सब टेस्ट करना और आप तक पहुंचाना और इसीलिए उसको हम ये सिरीज़ चालू कर रहे हैं जहाँ पे हर महीने दो AI Technology Content हम लेके आने वाले हैं और आपको आठ से दस हर वीडियो में बेस्ट ए आइटम्स बताने वाले गिन चुन के लेंगे ऐसे टूल्स बताएंगे जो आपकी लाइफ को पॉज़िटिव फिट करने वाले हैं एंड फाइनली एक बात मैं कहता हूँ आपसे अगर इस एआइ की बस में अगर आप अभी नहीं चढे हो, आप पीछे रह जाओगे, प्लीज़ अपने दोस्तों के साथ भी ये शेर जरूर कीजिये आपको डेफिनिट्ली थैंक् यू कहेंगे ‌जैसे जैसे मैं आपको Ai tools के बारे में बताने वाला हूँ, यू ही आप सोचेगे क्या वाह ये कर सकते हैं ये कर सकते हैं For Example:-
[8 Crazy AI Tools You Must Try In 2023]

1. Paragraphica:-


पैराग्राफईका एक एआइ टूल है दोस्तों, आप लिटरल्ली पास्ट में जा सकते हैं, उससे अब क्या करता है ये पैराग्राफईका बेसिकली आपका लोकेशन लेता है, एआइ की पावर लेता है दोनों को साथ में मिल आता है और आपको Past में लेके जाता है जी हाँ, आपको बेसिकली आपका लोकेशन वगैरह देना है आपका लोकेशन जानने के बाद बेसिकली आजू बाजू के जो एरियाज होते हैं, फोटोज वगैरह होते हैं जनरलली इंटरनेट के ऊपर वो सब देखता है, ऐनालाइज करता है और आपको शायद बीस साल पहले यह कैसे दिखता होगा ये इसे जेनरेट करके दिखाता है फॉर एग्जाम्पल मैंने इधर का लोकेशन दिया है, इधर का एक स्ट्रीट का फोटो उसने अभी का दिखा दिया और बीस साल पहले ये कैसे होगा वो दिखा दिया की मदद से सोचें आप Past में जा सकते हैं और हाँ इमेज में तो आप मैनिपुलेशन कर सकते हो आपको वाटर कलर चाहिए, इमेज चाहिए वो सब जो पैरामीटर्स है वो आप चेंज कर सकते हो बट सोचिये दोस्तों बट लिटरल्ली आप अतीत में वापस जा सकते हैं |

Also read:-

Use from here:Paragraphica Website link

दूसरा बहुत सिम्पल है, लेकिन बहुत सारे लोगों ने हमसे पूछा की कैसे करना है इसलिए हमने ये जो टूल है वो इन्क्लूड किया है:-

2. QR Code AI Art Generator:-

क्यूआरपार्टी जेनरेटर जी हाँ, अब क्यूआर कोड तो सभी को पता है स्कैन करते हैं और वेबसाइट पे जाते है या फिर कोई ऐप का क्यूआर कोड होगा तो ऐप खुलता है|
लेकिन इस क्यूआर कोड जेनरेटर बेसिकली आर्ट फॉर्म में लेके आ जाता है क्यूआर आर्ट जेनरेटर क्या करना है आपको बेसिकली जो भी यूआरएल हों, ऐप को उसकी लिंक वगैरह यूआरएल है वो देनी है तो आप फोटो भी अपलोड कर पाओगे अगर आपको उस टाइप का चाहिए या फिर आप  Prompt होगा उधर उधर बताइए कि भाई हमे स्मार्ट फ़ोन अनबॉक्सिंग, विडीओ वाला चैनल है उसके बैकग्राउंड में हमको वो क्यूआर कोड चाहिए तो वो सब एआइ से जेनरेट करता है| 
 

आपने जो भी प्रॉब्लम दिया है या फिर आपने इमेज दिया और फिर यह आपके लिए स्कैन करने और अपने ब्रोशर पर लगाने के लिए एक सुंदर कलात्मक क्यूआर कोड बनाता है जहाँ पे भी शेयर करना है आप कर सकते हो सो वेरी वेरी सिंपल ऐन्डीज़ ई अब ये जो बहुत सारे हजारों जैसे मैंने कहा है लेकिन बहुत सारे काम नहीं करते, सिर्फ कहते है की ये हो सकता है लेकिन होता नहीं है इसीलिए हम टेस्ट करते हैं और जो हमें लगता है की आपको यूज़ होंगे ऐसे टूल्स हम आपको बताते हैं

अब Art के बारे में बात कर रहे हैं तो थोड़ा म्यूसिक के बारे में बात कर रहे हैं जी हाँ, आज कल म्यूसिक बनाना आप  आसानी से Ai tools की मदद से बना सकते हैं

3. MusicGen By Facebook 


म्यूजिक कम्पोज़र या फिर सिंगर, आप बना सकते हो एंड इट विल कम आउट रियली गुड फेसबुक म्यूसिक जेन आप बेसिकली बता सकते हो, प्रॉम्प्ट में की भाई मुझे तबला चाहिए, हारमोनियम चाहिए और इससे ऐसा म्यूसिक चाहिए यू नो हैप्पी म्यूसिक चाहिए सैड म्यूसिक चाहिए स्लो चाहिए ये सब पैरामीटर साहब आपके Prompt में डालिये और याद रखें ये। Prompt देना बहुत इम्पोर्टेन्ट होता है हर एक एयर टू में जो आप इनपुट दोगे, इन नैचरल लैंग्वेज को सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट होगा और जितना आप डीटेल दे सकोगे उतना ज्यादा ऐक्युरट आउटपुट आपको मिलेगा तो आप बताइए एग्ज़ैक्ट्ली कैसा आपको म्यूसिक चाहिए और वो जेनेरेट कर देगा विभिन्न सेकंड सर लेकिन आपको बता दू अभी ये सिर्फ ट्वेल्व सेकंड music एक जेनरेट करता है|
बट फ्यूचर ‌‌मे ऑब्वियस्ली फुल सॉन्ग बना पाओगे आप मुझे कभी कभी पता नहीं चलता है ये जो सब लोग जिनके जॉब जाने वाले है वो क्या करने वाले हैं बट आई विल टेल यू वॉट नए जॉब्स भी होंगे फ्रॉम टेन जिनिर्स के भाई प्रॉन्स कैसे लिखना है म्यूसिक जनरेट करने के लिए म्यूसिक जेनरेशन के लिए आपको कोई टूल्स इन्स्ट्रूमेंट्स वगैरह नहीं लगेंगे प्रॉम्प्ट लगेगा इट्स इट्स तो एक कंपनी बहुत अच्छा कर रही है ये हमें डोप यस आई मीन आपको पता है फोटोशॉप प्रीमियर प्रो ये जो क्रिएटर्स वगैरह होते हैं, वो सब अडोब की टूल्स इस्तेमाल करते हैं लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि बहुत जल्दी ये सब टूल्स Redantent हो जाएंगे लोगों को जरूरत ही नहीं पड़ेगी क्योंकि उन्होंने अब बीटा में लॉन्च किया हुआ है फायरफ्लाइ अडोब|
4. Adobe Firefly


अडोब फायरफ्लाईस जहाँ से आप डाइरेक्टली जो चाहिए वो इमेज बना पाओगे हाँ अगेन इधर भी आप Prompt दीजिए कैसी इमेज आपको चाहिए इमीडियेटली वो क्रीएट करके आपको दे देगा और एक बात अगर आपके पास इमेज है उसमें कुछ मैनिपुलेशन करना है, ऐसे कर पाओगे जी हाँ, जेनरेटिव फॉर एग्जाम्पल आपके पास एक फोटो है जहाँ पे एक गाड़ी निकालनी है, दूसरी गाड़ी डालनी है ये जो ट्रीस वगैरह है वो निकालने है बिल्डिंग सुधार डालने आई मीन यू कैन यू प्ले टू इमेज जो चाहिए वो आप डाल सकते हो और आपको कस्टमाइज़ेशन के लिए बहुत सारी चीज़े मीलती है ताकि एग्ज़ैक्ट्ली जैसे आपको इमेज चाहिए
वो आप बना पाओगे ऐंड जैसे मैंने पहले कहा दोस्तों बहुत दिनों में फोटोशॉप वगैरह की जरूरत ही नहीं पड़ेगी यार वैसे जो भी टूल्स वगैरह बता रहा हूँ सभी के लिनक्स मैने नीचे में दे रहा हूँ इवन पिन कमेंट में भी डाल दूंगा जरूर जा के ट्राई कीजिए सर ये टर्म्स के लिए तो कितने सारे टूल्स आ गए हैं अडोब के बारे में बात कर रहा हूँ तो बता दो

5. Adobe Podcast 

अडोब पॉडकास्ट नाम का एक एआइ टूल आ गया है जहाँ पे आपको पता है पॉडकास्ट में ऑडियो बहुत इम्पोर्टेन्ट होता है, तो अगर बैकग्राउंड नॉइज़ है, आप निकाल सकते हो जो ऑडिओ है, लिटरल्ली एनहान्स कर सकते हो एक दम स्टुडिओ क्वालिटी लेवल का ऑडियो आप नॉर्मल ऑडियो से कन्वर्ट कर सकते हो|
मुझे उतना ही नहीं, बहुत सारे दूसरे भी फीचर्स हैं उसमें जहाँ पे माइक जब आप पॉडकास्ट शूट कर रहे हो तो माइक कितना दूर होना चाहिए एग्ज़ैक्ट्ली ताकि आपका आवाज बहुत अच्छा आ सके ये सब चीजें अड्डों पॉडकास्ट करता है इसमें एक इंट्रेस्टिंग चीज़ बोलना चाहूंगा होता है जब आप पॉडकास्ट करते हो, आपने अगर एक सेन्टेन्स या फिर वर्ड निकाल दिया तो वो ऑडियो में से भी निकल जायेगा सोचिये और 
6. Framer.Ai
ये नेक्स्ट दोस्तों ओमी गॉड फ्रेम डॉट आई मीन वेब डिजाइनर्स का तो जॉब चला गया खत्म राइट नाउ रेमर डॉट एआइ से आप सेकंड में जो चाहिए, वो वेबसाइट क्रियेट कर सकते हो

लिट्रली मतलब मैंने अगर प्रॉब्लम दे दिया की आईमा फोटोग्राफर मुझे एक फोटोग्राफी वेबसाइट क्रिएट करनी है विद स्मार्ट फ़ोन फोटोस और उसने मुझे कैमरा इक्विपमेंट सेल करना है ये आप प्रॉन में डाल दीजिए लिटरल्ली वि दिन से कॉज़ पूरी की पूरी वेबसाइट जो है वो रेडी हो जाएगी और आप पब्लिश भी कर पाओगे मतलब खुद का डोमेन होगा तो उसके अंदर या फिर डॉट एआइ पे कस्टम सब डोमेन के साथ आप कर पाओगे सोचिये जो काम पहले महीना महीना लगता था, अब सेकंड में आप कर पा रहे होंगे|

Use From here:- Framer.Ai website link
जी आपकी खुद की वेबसाइट क्रियेट कीजिये, पर्सनल वेबसाइट ऐसे कर पाओगे कस्टमाइज़ेशन करने है आपको अगर टैक्स वगैरह चेंज करना है इमेज चेंज करना है वो सब कुछ आप कर पाओगे ऐंड यू डोंट नीड टू बांटे की फॉर दैट कोई भी क्रिएट कर पाएंगे
हम दोस्तों ये जो अगला टूल है वो हम इस्तेमाल करने वाले हैं ऐक्साइटेड अबाउट 
7. Luma.Ai
लूमा.ऐआइ ओ माइ गॉड मतलब वो जो ड्रोन के शॉर्ट्स वगैरह होते हैं आपको लगता है की ये इम्पॉसिबल शॉट्स कैसे बना सकते हैं आइ उधर भी मदद कर रहा है नॉर्मल कैमरा से आप शूट कीजिये ऐंड लिटररी ऐसे आपको लगेगा की किस तरह से उन्होंने कैमरा घुमाया है और कैसे यह थ्री डी विडीओ बनाया हुआ है आई मीन इट इस क्रेज़ी आपको एग्जाम्पल अभी दिख रहा है स्क्रीन के ऊपर तो उसको ये भी हमने ऐसे बनाया हुआ है ऐंड कुछ नहीं नॉर्मल स्मार्टफोन, कैमरा या फिर नॉर्मल डेथ वगैरह होता है, 
Use From here:- Luma website link 
उससे हमने ये वीडियो शूट किया है पूरा जितना हो सके उतना ऐंड देन, वी हैव कन्वर्ट एडिट यू सिंग दूमा डॉ टीआइ ऐंड लुकेंट के फुटेज ये अगला जो टूल है सबने इस्तेमाल करना चाहिए और सबको इसकी जरूरत भी है

8. Image Enhancer

आपका ये है बेसिकली फेस ऐन्सर हैं जो पुराने एकदम फिक्स रिलेटेड बिलकुल ब्लैक एंड व्हाइट एकदम खराब फोटो भी उसे दे दीजिये, वो अभी फोड़ के आउटपुट निकाल के दे देगा, वो भी वो फेस वगैरह जो एकदम क्लियर करेगा ऐंड उधर भी कस्टमाइज़ेशन है अगर आपको थोड़ा चाहिए प्राइस चाहिए जो भी चार्जेज आपको करना है इमेज फाइन ट्यून करने के लिए वो आप कर सकते हो एज़ ऐट ली जो एकदम एकदम ही बुरा फोटो था वो बहुत ही ज्यादा अच्छा हो जाएगा

Use from here:- Image Enhancer website link 

और उसकी क्वालिटी बहुत ही ज्यादा एनहान्स हो जाएगी क्रेज़ी आई मीन वाउ, मेरे पुराने फोटोस मेटरी करने वाला हूँ
Conclusion:-
 इस के साथ जी हाँ, ये पहला जो हमारा AI tools उसका blogs  था इसमें ये आठ टूल्स हमने टेस्ट किये बहुत अच्छे लगे, वो आप तक पहुंचा है, बट सब्सक्राइब जरूर कीजियेगा क्योंकि बहुत सारे और भी इंट्रेस्टिंग ला रहे हैं लिटरल्ली इफ यू कैन बी डॉक्टर, यू कैन बी ए लॉयर, यू कैन बी राइटर, यू कैन बा क्रिएटर मतलब जो चाहिए वो आप कर सकते हो आई मीन कैरिअर वाइज़ आइस आवो टू लॉट ऑफ पीपल आप क्या नहीं कर सकते हो इसीलिए सब्सक्राइब जरूर कीजियेगा वैसे अगर ये वीडियो अच्छा लगा लाइक करना बंद इस वीडियो में इतना ही अगले blog तक keep Connected 
For more details about, 8 Crazy AI Tools You Must Try In 2023]watch this video –

Spread the love

Leave a Comment