5 Best Gaming Laptops Under 70000 In India July 2023
आपको ₹60,000-₹70,000 की प्राइस रेंज में अच्छा लैपटॉप चाहिए यही बताने आया हूँ इस blog में बताने वाला हूँ, बट याद रखिये तो उससे बाकी जो लैपटॉप्स होते है ना वो हेवी टास्क कर सकते हैं इन फैक्ट मैं तो कहूंगा अगर आप एक क्रिएटर हो तो भी आप इसे इस्तेमाल कर पाओगे अगर आप एक गेमर हो तो भी आप ये लैपटॉप इस्तेमाल कर पाओगे एंड दे विल वर्क वेल और मैं ये क्यों कह रहा हूँ
बताइए क्योंकि हमने मिनिमम वैसे ही Laptops सेट किए हुए कम से कम 16GB RAM होनी चाहिए डेडिकेटेड 4GB Graphics Cards होना चाहिए Minimum RTX 3050 zero level का या फिर उससे ऊपर होना चाहिए अगर CPU के बारे में बात करूँ तो कम से कम Twelfth Generation i5 या फिर Ryzen 5000 series का CPU होना चाहिए सो ये जो 5 Best Gaming Laptops Under 70000 In India July 2023 सेटअप होता है जेनरली आपको अराउंड ₹70,000 मिलता है और मैं Rank करने वाला हूँ
इन्हीं पांच लैपटॉप बताने वाला हूँ इस प्राइस रेंज में जो मुझे सबसे ज्यादा अच्छे लगे,Top 5 Best Laptop Under ₹70,000 वैसे एक चीज़ बताना भूल गया तो उसको डिस्प्ले के बारे में जी, अगर creator हो तो, बड़ी स्क्रीन चाहिए तो कम से कम 15.6 इंच की स्क्रीन चाहिए ऐंड 120Hz Fast refresh rate चाहिए इसी के साथ स्टार्ट करते है, पांच नंबर पे आता है:–
5 Best Gaming Laptops Under 70000 In India July 2023
——————————————————————-
Best Laptops under 70000 for college students, Best HP Laptops under 70k, Best Acer Laptops under 70000, Best Lenovo Laptops under 70000. Top Laptops under 70000.Best laptops for college students in India 2023,
——————————————————————-
5. Acer Nitro 5
Acer Nitro 5 12th Gen Intel Core Intel Core i5-12500H Processor 15.6-inch (39.62 cms) FHD 144 Hz Gaming Laptop (16 GB RAM/RTX 3050 Graphics/512 GB SSD/Windows 11 Home/2.5 Kgs/RGB Backlit), AN515-58
Acer Nitro जैसे मैंने बताया मिनिमम 16GB RAM है 512Gb SSD आती है Intel i5 12th Generation Intel Processor आता है थ्री यूएसबी टाइप A पोर्ट है, एक यूएसबी टाइप सी पोर्ट है तो ये इम्पोर्टेन्ट है गेमर्स के लिए अगर आपको एक्स्ट्रा Monitor लगाना है तो ये बहुत इम्पोर्टेन्ट होता है HDMI 2.1 है WIFI 6 का सपोर्ट है सिर्फ एक ही चीज़ है 1.5 kg का है ये थिस इस नॉट ए हेवी लैपटॉप आउट, देर ऐंड अदर क्रिएटर गेमर हो तो जेनरली ये जो लैपटॉप्स होते हैं वो थोड़े हेवी होते हैं इसकी प्राइस ₹74-75,000 है लेकिन अगर आप ऐमज़ॉन या फ्लिपकार्ट पे देखोगे तो ऑफर्स में ₹70,000 के अराउंड ये मिल जाता है अगेन डिस्प्ले के बारे में बताना भूल गए 144Hz का डिस्प्ले आता है इसके अंदर सो इट हैव गॉट वेरी गुड फास्ट रिफ्रेश रेट
Flipkart Buy Link:- ₹
चौथे नंबर पे आता है एचपी अब दोस्तों अगर आपको लेना है
Also Read:-
8 क्रेज़ी एआई टूल्स जो आपको 2023 में ज़रूर आज़माने चाहिए|[8 Crazy AI Tools You Must Try In 2023]
4. HP Victus 15
HP Victus Gaming Laptop 12th Gen Intel Core i5-12450H 15.6 inch(39.6 cm) FHD IPS Gaming Laptop(16GB RAM/512GB SSD/NVIDIA GeForce RTX 3050 graphics/144Hz/Backlit KB/B&O/Alexa/Xbox),15-fa0666TX
Specifications भी सेम है इसमें भी 144Hz का ही डिस्प्ले आता है वही 3050 GB RAM Graphics card है इसमें एक ही चीज़ है, वो ये 2.3 kg का दो सौ ग्राम से लाइटर है और याद रखिये सभी जो लैपटॉप्स बताने वाला हूँ आउट ऑफ द बॉक्स आपको इसमें Windows 11 मिलता है ऑफिस भी मिलता है ट्वेंटी ट्वेंटीवन एडिशन हाँ और एक चीज़ सभी जो लैपटॉप में बताने वाला है उनमें बैकलिट कीबोर्ड से किसी में आरजीबी सो ऑल दैट इस देर गिविंग के लिए चाहिए मज़ा आता है वैसे अगर आपको चूज करना है तो आप क्या कीजिए आपका जो सर्विस सेंटर आपके घर के पास में है वो आप चूज कीजिये वेदर यू गो फॉर एसर
जो भी सर्विस सेंटर है उस हिसाब से लीजिए बिकॉज़ दैट इस ऑल्सो वेरी इम्पोर्टेन्ट तो ये जो दोनों लैपटॉप हो गया है, ये 12 th जेनरेशन के थे अगर आपको फाइव सिरीज़ का लैपटॉप चाहिए प्रोसेसर वेरी वेरी गुड देन यू शुड लुक ऐट
Amazon Buy Link:-
Flipkart Buy Link:-
Also Read:-
8 क्रेज़ी एआई टूल्स जो आपको 2023 में ज़रूर आज़माने चाहिए|[8 Crazy AI Tools You Must Try In 2023]
Lenovo Ideapad Gaming 3 AMD Ryzen 5 5600H 15.6″ (39.62cm) FHD IPS Gaming Laptop (16GB/512GB SSD/4GB NVIDIA RTX 3050/120Hz/Win 11/Office 2021/Backlit/3months Game Pass/Shadow Black/2.25Kg), 82K201ULIN
Lenovo Ideapad Gaming 3 स्पेसिफिकल्ली गेमिंग के लिए बना हुआ है वन 120Hz की स्क्रीन है 15.6 इंच की 16Gb RAM है बट ये थोड़ा लाइट है और भी थोड़ा लाइट है 2.25Kgs का है Riyzen 5 5600H ये प्रोसेसर आता है 3050 4GB का ग्राफिक्स कार्ड आता है दो USB Type A Port और एक Usb Type C है दूसरों में तीन यूएसबी टाइप के थे इसमें एक यूएसबी टाइप है कम आता है HDMI 2.0 , WIFI 6 का सपोर्ट है प्राइस, लेकिन कम है इसकी ₹55,990 इन्फैक्ट अगर ऑफर्स में लोगे तो ₹54,799 के करीब आपको मिल जायेगा फॉर दैट वैल्यू फॉर मनी मैं डेफिनेटली कहूंगा, थिस वन कम सेट नंबर थ्री यू नो मेरे हिसाब से वो बेस्ट लैपटॉप इन थिस प्राइस इन Asus वैसे भी बहुत अच्छे लैपटॉप लॉन्च करते हैं और ये जो
Amazon Buy Link:-
Amazon Buy Link:-
Also Read:-
8 क्रेज़ी एआई टूल्स जो आपको 2023 में ज़रूर आज़माने चाहिए|[8 Crazy AI Tools You Must Try In 2023]
2. Asus Vivobook Pro 15
ASUS Vivobook Pro 15, 15.6-inch (39.62 cms) FHD 144Hz, AMD Ryzen 5 5600H, Thin & Light Laptop (16GB/512GB SSD/4GB NVIDIA GeForce RTX 3050/Windows 11/Office 2021/Silver/1.80 kg), M6500QC-HN542WS
Asus Vivobook Pro 15 रहे मेरे हिसाब से वैल्यू फॉर मनी ऐंड बाकी सब चीजें भी हैं कुछ एक्स्ट्रा भी है for example:-
144Hz का डिस्प्ले 16Gb RAM है 512GB SSD Ryzen 5 5600H उसके ऊपर आता है Windows 11, Office 2021 सब है RTX 3050, 4Gb RAM है बट इसके अंदर आपको माइक्रो एसडी कार्ड भी मिलता है तो अगर आप क्रिएटर हो और आपका कैमरा का जो माइक्रो एसडी कार्ड है, वो आपको सीधा रीड करना है डाइरेक्टली यू विल नॉट हैव एम् नीड टु है डॉक्टर केबल जो भी है उसकी जरूरत नहीं है इसकी प्राइस जो है ₹65,890 है एक स्टैन्डर्ड चीज़ जो मुझे सरप्राइज़ लगी इट इज़ द लाइट weight लैपटॉप ऑफ ऑल 1.8kg का है ये तो अगर आपको पोर्टेबिलिटी भी बहुत इम्पोर्टेन्ट है|
इन्फैक्ट पोर्टेबिलिटी के ये परफॉरमेंस कहीं ये लुक्स कहिये बिल्ड क्वालिटी के ये Asus Vivobook Pro 15 रियली रियली गुड ऐसे जो भी लैपटॉप बता रहा हूँ वो सभी के लिनक्स product reviews के नीचे में दिए हुए जरूर जाकर देखिएगा
Amazon Buy Link:-
Flipkart Buy Link:-
लेकिन जो पहला नंबर है वो सुनिए
Also Read:-
8 क्रेज़ी एआई टूल्स जो आपको 2023 में ज़रूर आज़माने चाहिए|[8 Crazy AI Tools You Must Try In 2023]
1.DELL 15
DELL Ryzen 5 Hexa Core AMD R5-6600H – (16 GB/512 GB SSD/Windows 11 Home/4 GB Graphics/NVIDIA GeForce RTX 3050/120 Hz) G15-5525 Gaming Laptop (38 cm, Phantom Grey With Speckles, 2.51 Kg, With MS Office)
DELL G15 अमेज़िंग लैपटॉप दो सो फर्स्ट सेकंड मैं कहूंगा दोनों सेम है किसी किसी को डेल पसंद है डेल पॉपुलर ब्रैन्डस इसलिए हमने रख दिया बट DELL G15 में सभी कुछ वही है, सिर्फ 120Hz का डिस्प्ले थोड़ा हेवी है weight 2.52 kg है बट इसके अंदर AMD 6600H आता है सीपीयू slightly better है और उसकी वजह से नंबर वन पे रखा है इसकी प्राइस ₹72,990 हैं ऐंड ऑफर्स में ₹70,000 के नीचे मिल जाता है Graphics Card वगैरह सब RTX 3050 वैसे हमने RTX 3050 क्यों लिया क्योंकि आप medium level पे गेम प्ले मीडियम सेटिंग से आप इसपे इसके ऊपर कर पाओगे, Best Laptop under ₹70,000 मैंने जैसे कहा|
Amazon Buy Link:-
Flipkart Buy Link :-
Also Read:-
8 क्रेज़ी एआई टूल्स जो आपको 2023 में ज़रूर आज़माने चाहिए|[8 Crazy AI Tools You Must Try In 2023]
Top 5 Best Gaming Laptops Under 70000 In India July 2023 इनमें से Asus Vivobook Pro 15 या फिर Dell G15 इन दोनों में से दोनों भी आप देख सकते हो कौन से सर्विस सेंटर पास में वो देखिये और फिर डिसाइड कीजिए पांच अलग अलग ब्रैन्डस के पांच अलग अलग लैपटॉप बताये हुए हैं आपकी लिस्ट में रैंकिंग में क्या होगी जरूर बताएगा इन लैपटॉप से अगर कोई आप इस्तेमाल करते हो तो जरूर मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में बताइए और Blog अच्छा लगा, कुछ फायदा हुआ | तो हमारे recomended Blog को जरूर पढ़ें|