शेयर मार्केट क्या है और कैसे सीखें? |शेयर मार्केट क्या है इन हिंदी| What is Share Market in Hindi?

Spread the love

Rate this post

Table of Contents

शेयर मार्केट क्या है हिंदी में? शेयर बाजार की पूरी जानकारी विस्तार से | Share Market kya hai? | What is share market in hindi? | Share Market full information in Hindi?

स्वागत है आपका इस में, इस स्टॉक मार्केट कोर्स|स्टॉक मार्केट ट्रेनिंग इन इंडिया  में आप “बेसिक से एडवांस” तक “स्टॉक मार्केट” को स्ट्रक्चर तरीके से “स्टेप बाय स्टेप” सिखाएंगे | यह “स्टॉक मार्केट” कोर्स कुल 5 मॉड्यूल में बटा है| जिसे आप बहुत ही आसनी से इस कोर्स के दवारा सिख सकते हैं इस कोर्स को करने के बाद आप अपने शेयर बाजार के फाउंडेशन को मजबूत बनाते हैं

इस स्टॉक मार्केट कोर्स|भारत में स्टॉक मार्केट प्रशिक्षण  के कुल 5 मॉड्यूल है| कुछ ईश प्रकार:–

i) नौसिखियों के लिए शेयर बाजार (नौसिखियों के लिए शेयर बाजार)
ii) भविष्य और विकल्प (डेरिवेटिव) (भविष्य और विकल्प (डेरिवेटिव)
iii)तकनीकी विश्लेषण (तकनीकी विश्लेषण)
iv) मौलिक विश्लेषण (मौलिक विश्लेषण)
v)निवेश और कमाई की रणनीति (लिंक और कमाई की रणनीति)

स्टॉक मार्केट

i) नौसिखियों के लिए शेयर बाजार पाठ्यक्रम (नौसिखियों के लिए शेयर बाजार) मॉड्यूल: -1


1. स्टॉक मार्केट कोर्स क्या है ?|स्टॉक मार्केट क्या है?

“स्टॉक मार्केट” को समझने से पहले हम “मार्केट” शब्द को समझेंगे, हमलोग मार्केट क्यों जाते हैं| मार्केट से कुछ खरीदने के लिए वह किसी तरह के वस्तु हो सकता है जैसे:- बुक, कॉपी, ड्रेसेज, मोबाइल इत्यादी के लिए मार्केट जाते है| वैसे ही (इसी तरह) अगर हमें किसी कंपनी के शेयर को खरीदना हो तो हमलोग “स्टॉक्स मार्केट” जाते हैं| लेकिन आज के दिनों में हम लोगों को कहीं जाने की जरूरत नहीं पडती है| क्योंकी जितना प्रोसेस होता है वह ऑनलाइन होता है| हमने यहां पे जिस शब्द का इस्तेमाल किया है “स्टॉक मार्केट” जब हम बहुत सारे शेयर्स को जोड़ते हैं तो हमलोग उसे “स्टॉक्स” कहते हैं,तो यहां पर हम “स्टॉक मार्केट” या “शेयर मार्केट”शेयर बाजार भी कहा जाता है कहे तो दोनों का अर्थ एक ही होता है,तो अगर हमें किसी कंपनी का शेयर खरीदना है या बेचना है, तो हमें शेयर बाजार की जरूरत पडती है, तो इसका महत्वपूर्ण उधेश्य होता है अगर आप एक “Buyer” है,अगर आपके पास कैश है और “स्टॉक” खरीदना चाहते हैं तो “स्टॉक मार्केट” आपको एक “Seller” ढूंढने में मदद करता है, और यदी आप एक “Seller” है, और आपके पास पहले से कुछ शेयर रखे हुएं हैं और आपको उन शेयर्स को बेचना है, तो “स्टॉक मार्केट” आपको एक “Buyer” ढुंढकर देता है जिसे आप अपने शेयर्स को बेच सकते हैं|
 

2. What is stock exchange in india in 2023?|2023 में भारत में स्टॉक एक्सचेंज क्या है?

पुर्नतह,Finally “stock market” में हम लोग क्या कर रहे हैं “स्टॉक्स” को एक्सचेंज कर रहे हैं| किसी विक्रेता(seller) से आपने शेयर को खारिदा, और अगर आपके पास पहले से शेयर पड़ा है, तो आप एक विक्रेता(seller) बन गए और शेयर को बेचा तो यहां पर स्टॉक का एक्सचेंज कर रहे हैं| यहां पर तभी आप “शेयर्स को खरीद” पा रहे हैं जब कोई अपने “शेयर्स को बेच” रहा है, और आप तभी “बेच(sell) पा” रहे हैं जब कोई ना कोई “ईश शेयर्स को खरीद” रहा होता है, तो यहां पर कहने का मतलब है यहां पर आप स्टॉक्स को एक्सचेंज कर रहे हैं एक हाथ से दूसरे हाथ में, तो इनसिक्योरिटीज या कहे तो स्टॉक्स को एक्सचेंज करने के लिए “बेचने” या “खरीदें” करने के लिए इंडिया में कुल दो स्टॉक्स एक्सचेंज है पहला i) बीएसई (बॉम्बे स्टॉक्स एक्सचेंज) जो कि एशिया का पहला biggest stock exchange in india
 स्टॉक्स एक्सचेंज था| history of stock exchange in hindiऔर दूसरा है ii)एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) जो कि स्थापित हुआ था 1992 में| इसके अलावा हमारे पास “राज्य अशतरिए” बहुत सारे स्टॉक एक्सचेंज हैं लेकिन इनमें से ज्यादा तर ट्रेड biggest stock exchange in india “एनएसई” या “बीएसई” के अंदर होती हैं|और उसमें से भी सबसे ज्यादा ट्रेड “एनएसई” के द्वारा होता है|

3. How to buy shares in stock market|In Share market how to buy Shares| शेयर बाजार में शेयर को कैसे खरीदें | शेयर मार्केट में शेयर को खरीदने के तरिके

 स्टॉक मार्केट में किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदने के दो तरीके होते हैं पहला तो i)आईपीओ (इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग) या -प्राइमरी मार्केट :- से आप कंपनी के शेयर सीधे खरीद सकते हैं जब वह कंपनी अपने शेयर को पहली बार निकाल रहा होता है और दुसरा ii) सेकेंडरी मार्केट:- ये बहुत सारी कंपनियां हैं जिनके कंपनी के शेयर आज से 20,30,40 साल पहले ही निकाल दिए गए थे| तो उस समय बहुत सारे लोग नहीं ख़रीद पाए, तो आज अगर हमें उन शेयर्स को ख़रीदना है तो कैसे ख़रीदे जो भी शेयर्स हम एक्सचेंज के द्वारा ख़रीदते हैं “एनएसई” और “बीएसई” के द्वार ख़रीदते हैं| ये शेयर हमलोग उनसे खरीदारी करते हैं जिनहोने शेयर पहले से खरीद लिया था | उसे सेकेंडरी मार्केट कहते हैं|
 
 नोट:- यानि कि किसी ने पहले से ही शेयर को ख़रीद रखा है, और उसके बाद हमलोग उसी ख़रीद रहे हैं और जब भी हमलोग शेयर को सीधे कंपनियों से ख़रीदे हैं तो हमलोग उसे i) आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक पेशकश) – प्राथमिक बाज़ार कहते हैं यानी की कंपनी जब पहली बार शेयर्स को मार्केट में लाती और उसके लिए आप शेयर को खरीदते हैं तो वो जो शेयर हमलोग डायरेक्ट कंपनी से खरीदते है| और उसके लिए आप जब शेयर की मांग करते हैं उसे “प्राइमरी मार्केट” कहते हैं|

Stock market me शेयर को कैसे खरीदने  के पहले ये किताब जरुर पढ़े



4.Can We Buy Stocks or Shares directly from Stocks Exchange Website Or Apps||क्या हम स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट या ऐप्स से सीधे स्टॉक या शेयर खरीद सकते हैं?


 हमलॉग स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट या ऐप्स पर जाकर सीधे स्टॉक या शेयर को एक्सचेंज की वेबसाइट या ऐप्स पर सीधे ऑनलाइन किसी भी कंपनी के शेयर हमलोग नहीं खरीद सकते इसीलिये स्टॉक एक्सचेंज ने अपने रजिस्टर्ड मेंबर बना रखे हैं|  अगर अन रजिस्टर्ड मेंबर को हमलोग टेक्निकल लैंग्वेज के अंदर बत् करे तो हमलोग यूशे डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट्स बोले हैं और ईशी डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट्स को हमलोग ब्रोकर बोलते हैं|  अगर आपको ट्रेडिंग करना है, शेयर खरीदना या बेचना है तो आपको किसी ब्रोकर के साथ अकाउंट खोलना पड़ता है|  और आप किसी भी ब्रोकर के साथ अकाउंट खोलकर आप वह से आप अपनी ट्रेडिंग एक्टिविटीज को शुरू कर सकते हैं
Note:–Trading activities कहने का मतलब अगर आप Shares Buy या Sell करना चाहते हो तो आप ब्रोकर के द्वारा कर सकते है। ये Similer होता है बैंक के जैसा ही, जैसे RBI आपको Account open करने नहीं देगी। लेकिन Private Bank या Public Bank के साथ में आप Account Open करते हैं, तो आप वहाँ से NEFT या Transition करते है तो वह RBI के root से होकर ही Transaction Settlement होता हैं।, तो उसी प्रकार से जब आप Broker के साथ में जो भी Trade करेंगे तो वो Exchange पे जाएगा और उसके बाद आप Buy या Sell जो कर रहे है वो Settle होगा।

The two links of Exchanges NSE and BSE

i) Website of NSE

ii) Website of BSE

इसे भी पढ़ें:–

  • 1 लाख हर महीने कैसे कमाए|how to earn 1 lakh per month 

  • App रेफर करें और पैसे कैसे कमाएं|Refer and earn se paise kaise kamaye

आपको इन एक्सचेंज की वेबसाइट पर कंपनियों के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी। कंपनी का टैब वोभर क्या है। कंपनी का मार्केट कैप्टिलाइजेशन क्या है। कंपनियों के शेयर की कीमत इसी तरह चल रही है। इसका लॉट साइज कितना है। कितना टर्न ओवर हुआ है। कंपनी का लाभ क्या है। मैनेजमेंट कौन है?, प्रमोटर कौन है? इसके अलावा आपको कई सारी जानकारी एक्सचेंज की वेबसाइट पर देखने को मिलेगी। और आपको इन जानकारियों को देखने के बाद खरीदना है। तो जिस ब्रोकर के साथ में आपने अकाउंट खोला था। उसके द्वारा आप शेयरों को खरीद या बेच सकते हैं।


Spread the love

Leave a Comment