गुड फ्राइडे पर प्रभु यीशु के इन संदेशों के साथ दें अपनों को शुभकामनाएं, यहां देखे संदेश

Spread the love

Rate this post

गुड फ्राइडे पर प्रभु यीशु के इन संदेशों के साथ दें अपनों को शुभकामनाएं, यहां देखे संदेश

Happy Good Friday 2023 Wishes in Hindi: 
ईसाई धर्म के लोगों के लिए गुड फ्राइडे का त्योहार बहुत ही खास होता है. इस दिन लोग चर्च जाकर प्रार्थना करते है. गुड फ्राइडे ईस्टर से पहले पड़ने वाले शुक्रवार को होता है. इस साल गुड फ्राइडे 07 अप्रैल 2023 को है. गुड फ्राइडे को ब्लैक फ्राइडे, ग्रेट फ्राइडे और होली फ्राइडे जैसे नामों से भी जाना जाता है.

क्यों मनाया जाता है गुड फ्राइडे?

ईसाई धर्म के धार्मिक ग्रंथ बाइबल के अनुसार, मानव जाति के कल्याण के लिए प्रभु यीशु ने प्रेम, ज्ञान और अहिंसा का संदेश दिया. उन्हें यहूदी शासकों द्वारा कठोर शारीरिक और मानसिक यातनाएं भी दी गई और यीशु सूली पर चढ़ा दिया गया. मान्यता है कि जिस दिन प्रभु यीशू को सूली पर चढ़ावा गया उस दिन शुक्रवार था. इसलिए इस दिन को गुड फ्राइडे कहा गया. लोग गुड फ्राइडे के दिन प्रभु यीशु के बलिदान को याद करते हैं. 

गुड फ्राइडे के दिन लोग प्रभु यीशु के बलिदान को याद करते हैं, चर्च जाकर प्रार्थना करते हैं, उनके द्वारा दिए शांति और प्रेम के मार्ग पर चलने का वचन लेते हैं और एक-दूसरे को गुड फ्राइडे की बधाई देते हैं. गुड फ्राइडे के मौके पर आप भी अपने परिवारवालों, प्रियजनों और दोस्तों को इन बधाई संदेशों के जरिए शुभकामनाएं दे सकते है.
1. प्रभु यीशु के चरणों की धूल है हम,
प्रभु के लिये, प्यारे फूल है हम,
इन्हीं फूलों को बचाया और बगीचे को सजाया,
हमारे पापों को प्रभु ईशु ने है अपनाया,
और मनुष्य को ईश्वरता का पाठ है पढ़ाया,
आज पवित्र दिन ये गुड फ्राइडे का है आया.
हैप्पी गुड फ्राईडे 2023
2. जीवन में ज्यादा रिश्ते हो या न हो,
लेकिन जो भी रिश्ते हैं उनमें
प्यार और एक दूसरे का साथ होना बहुत जरूरी है,
प्रभु यीशु मसीह की असीम कृपा आप पर बनी रहे.
हैप्पी गुड फ्राईडे 2023
3. जरा सा मुस्कुरा देना गुड फ्राइडे का दिन है,
शिकवे दिल से भुला देना, गुड फ्राइडे का दिन है,
नेकी से नेकी की दुआ करना खुदा से हर वक्त,
दुआ देना, दुआ लेना, गुड फ्राइडे का दिन है!
4. मुस्कुराएं, जश्न मनाएं आज गुड फ्राइडे का दिन है
शिकवे सभी दिल से भुलाएं, आज गुड फ्राइडे का दिन है.
हैप्पी गुड फ्राइडे 2023
5. जिस दिन हमारा मन परमात्मा को याद करने लगेगा
उनमें दिलचस्पी लेना शुरू कर देगा
उस दिन से हमारी परेशानियां
हम में दिलचस्पी लेना बंद कर देंगी.
हैप्पी गुड फ्राइडे 2023
6.कैसे कह दूं कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब भी रोया मेरे प्रभु यीशू को खबर हो गई…
गुड फ्राइडे 2023
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि Neuronsedutechs.in किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

  • ये भी पढ़ें :—


Spread the love

Leave a Comment